Breaking News

Is Tricks Se Dusre ke Mobile Screen ko Open Kare Apne Mobile Screen Pe..

Inkwire Screen Share App
अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन में ओपन कर सकते

Hello Dosto Mera Naam Raj Hai mein Aaj Apni Is Post Mein Apko Btaunga Ki Inkwire Screen Share App Kya Hai Aur Kyun Jaruri Hai . Ye Hamari Mobile Le Liye....


अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन में ओपन कर सकते


आप अपने स्मार्टफोन पर किसी दूसरे फोन की स्क्रीन को ओपन कर सकते हैं। साथ ही, अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर भी शेयर सकते हैं। इसके लिए आपको दोनों मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर में जाकर Inkwire Screen Share ऐप Install करना होगा।


इस ऐप को उन दोनों फोन में इन्स्टॉल करना होगा, जिनकी स्क्रीन आपस में शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद, जिस फोन की स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं उससे एक कोड जनरेट होता है जिसे उस फोन में डालना होता है जिसमें स्क्रीन दिखाई देना है। ये प्रॉसेस 5 सेकंड की होती है।

इसके बाद आप पहले फोन में जो भी करेंगे वो दूसरे फोन में भी दिखाई देगा। यानी कोई वीडियो प्ले करेंगे तो यहां भी ओपन हो जाएगी।

ऐप के बारे में (About App)


इस एंड्रॉइड ऐप पूरा का नाम Inkwire Screen Share + Assist है। जिसे Play Store से Free में Install किया जा सकता है। इस ऐप का साइज करीब 30MB है। इसे एंड्रॉइड के वर्जन 5.0 या उससे ऊपर पर Install कर सकते हैं। App को एक लाख से ज्यादा बार Install किया जा चुका है। ऐप को Install करने के लिए यहां क्लिक करें।


मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ आप लोगों को Inkwire Screen Share + Assist के बारे में समझ आ गया होगा।

आपको यह लेख Inkwire Screen Share + Assist क्या होता है कैसा लगा हमें Comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

2 comments: