Breaking News

WordPress Blog ko Old Hosting se New Hosting Server Par kaise Transfer karte hain

web hosting kaise change karen

ऐसा लगभग सभी के साथ होता है कि जब कोई hosting को renew करते हैं तो उसका charge बहुत ज्यादा होता है, इसलिए हम दूसरी company की hosting खरीद लेते हैं जो हमें काफी कम पैसों में मिल जाती है। लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर को परेशानी होती है कि वो अपने wordpress ब्लॉग को new hosting पर कैसे transfer करें ? तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि यहाँ में आपको wordpress site को old hosting से new hosting पर कैसे transfer करते हैं इसके बारे में step by step जानकारी देने वाला हूँ। और इसमें सबसे बढ़िया बात ये होगी कि आप कभी भी किसी भी समय new hosting पर migrate हो सकते हो वो भी बिना 1 सेकंड वेबसाइट down किये।

जब मैंने अपने ब्लॉग को new hosting पर migrate किया था तो इसी प्रोसेस को अपनाया था जिसमें मेरी site एक सेकंड के लिए भी बंद नहीं हुयी थी। यही तरीका में आपको बताने वाला हूँ जिससे जब भी आप old hosting से new hosting पर अपना ब्लॉग transfer करें तो आपका ब्लॉग भी थोड़ी देर के लिए भी बंद ना हो और किसी प्रकार का कोई traffic loss ना हो।

Also Read : Only 5000 रुपए लगाकर शुरू कीजिए LED बल्ब का कारोबार, लाखों की होगी कमाई

बहुत से लोग अलग अलग तरह की plugin का use करते हुए hosting transfer करने के बारे में बताते हैं लेकिन में plugin के द्वारा किये गए ब्लॉग transfer को सही नहीं समझता, मुझे सबसे आसान तरीका यही लगता है कि बिना plugin के cPanel और phpMyAdmin का use करके ब्लॉग को new hosting पर transfer किया जाये।

बिना Website Down किये New Hosting Server पर Transfer होने के लिए कुछ जरुरी बातें-

ज्यादातर लोग छोटी छोटी गलतियाँ करते हैं जिसकी वजह से hosting migrate करने के दौरान वो अपने ब्लॉग को कुछ समय के लिए down कर बैठते हैं जिसका असर उनके traffic पर पड़ता है। कुछ लोगों का मानना ये है कि wordpress site को उस समय new hosting server पर transfer करना चाहिए जब उनकी वेबसाइट पर बहुत कम traffic आता हो जैसे इंडियन language ब्लॉग के लिए रात 2 बजे से सुबह 4 बजे के बीच।

लेकिन मेरा मानना थोड़ा अलग है कि जब हमारी site migration के दौरान एक सेकंड के लिए भी down नहीं होनी है तो क्या फर्क पड़ता है कि हम किस समय ये सब करें ? मेरे अनुसार आप कभी भी अपनी hosting को change करके अपने ब्लॉग को migrate कर सकते हैं चाहे वो रात का समय हो या दिन का, चाहे उस समय आपके ब्लॉग पर हजारों visitors live हों, कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ना ही आपके रीडर्स को इसके बारे में पता चल पायेगा क्योंकि आपका ब्लॉग एक पल के लिए भी बंद नहीं होगा।

तो इसके लिए सबसे पहली बात ये है कि आपको अपने domain account को open करना है जहाँ से आपने domain ख़रीदा है जैसे godaddy, Namecheap, Bigrock इत्यादि। और domain name server (DNS) change करके new hosting के name server add कर देना है।

Name server change करने का सबसे पहला काम आपको करना है और इसे hosting transfer करने की starting करने के कम से कम 1 घन्टे पहले करना है, यदि आप इस काम को hosting transfer करने के एक दिन पहले कर लेंगे तो सबसे बढ़िया रहेगा क्योंकि कभी कभी name server को सही से update या propagate होने में 24 hours भी लग जाते हैं।

इसलिए में DNS change करने की सलाह यही दूँगा कि आप एक दिन पहले रात के 2 बजे से सुबह के 5 बजे के बीच new hosting server के DNS add कर दें जिससे वो work करने लगें। इस दौरान आपकी site old hosting से ही live रहेगी बस name server new hosting का use किया जायेगा वेबसाइट लोडिंग में। यदि DNS जल्दी update नहीं हुआ तो उस समय आपका ब्लॉग down हो सकता है। वैसे तो 5-10 मिनट में new name server work करने लगते हैं लेकिन कभी कभी 24 घंटे भी लग जाते हैं।

Continue Reading Click Below Link

New Hosting Server पर WordPress Blog कैसे Transfer करें ?

12 comments:

  1. नमस्कार प्रिय मित्र,

    आपके द्वारा लिखे गए आपके माइंड ब्लोइंग है. ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी भी है. मेरा नाम MS Nashtar है. आप से प्रेरणा पाकर के ही मैंने ऑनलाइन रुपया नाम का एक ब्लॉग बनाया है. एक बार मेरे ब्लॉग पर भी नजर मार लीजिए अगर अच्छा लगे तो कमेंट कीजिएगा.

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. So how skin pigmentation medicines work? An exceptionally thought laser is coordinated onto the outside of your skin, entering the top and center layers. https://onohosting.com/

    ReplyDelete
  3. Nice post! This is a very nice blog that I will definitively come back to more times this year! Thanks for informative post. https://hostinglelo.in/

    ReplyDelete
  4. I am interested in such topics so I will address page where it is cool described. Server

    ReplyDelete
  5. Websites worth visiting… [...]here are some links to sites that we link to because we think they are worth visiting[...]…… https://hostinglelo.in/

    ReplyDelete
  6. By the by, shared web hosting suppliers contrast as per the reach and nature of administrations. Here are a few models that will direct you in your decision of the common web have: hosting services in pakistan

    ReplyDelete
  7. Web hosting services include allowing individuals to get their websites on the World Wide Web. Web hosting companies offer affordable web design hosting services providing data center along with colocation, thus helping a website to garner a good space on the internet. Mostly, five different kinds of hosting are frequently offered to the websites. https://onohosting.com/

    ReplyDelete
  8. This article is a simple review, running-through the various pros and cons, of the cheapest domain registration cum cheapest web hosting site available to date. In here, I did my best to provide you a substantive and equally subjective presentation that will show you what and how the website really is. https://hostinglelo.in/

    ReplyDelete
  9. You have a good point here!I totally agree with what you have said!!Thanks for sharing your views...hope more people will read this article!!! hostgator black friday sale

    ReplyDelete
  10. Wow, cool post. I'd like to write like this too - taking time and real hard work to make a great article... but I put things off too much and never seem to get started. Thanks though. dark web sites

    ReplyDelete