Breaking News

फेसबुक पर इस तरह बदलें अपना नाम (How To Change Your Name On Facebook)

change name in fb


ऐसे कई कारण हो सकते हैं कि आप सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपना नाम बदलना चाहते हों। संभव है कि आप चाहते हों कि लोग आपके उपनाम या पेन नेम से आपको पहचानें या संभव है कि आप उस नाम को इस्तेमाल करना चाहते हों जिससे आपके दोस्त बुलाते हों या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपने अपना नाम ही बदल लिया हो और आप दुनिया को इसके बारे में बताना चाहते हों। अब कारण जो भी हो लेकिन आपका नाम बदलने के लिए फेसबुक ने एक आसान तरीका बनाया है। नीचे दिए गए स्टेप्स से आप आसानी से फेसबुक पर अपना नाम बदल सकते हैं:

डेस्कटॉप पर इस तरह बदलें नाम:


स्टेप 1: फेसबुक लॉगइन करें

स्टेप 2: नोटिफिकेशन के साथ दिए गए तीर वाले आइकन पर क्लिक कर 'सेटिंग' में जाएं

स्टेप 3: 'जनरल अकाउंट सेटिंग' में जाएं

स्टेप 4: नाम के सामने दिए गए 'एडिट' ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 5: फेसबुक पर जो भी नाम आप रखना चाहते हैं उसे लिखें। अपने फर्स्ट और लास्ट नेम के अलावा आप अपना मिडिल नेम भी इसमें डाल सकते हैं।

स्टेप 6: 'रिव्यू चेंजेज' पर क्लिक करें। इसके बाद फेसबुक आपको ऑप्शन देगा कि आपका नाम किस तरह दिखाई देगा।

स्टेप 7: जैसा नाम आप अपना देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और अपना पासवर्ड डालकर 'सेव चेंजेज' पर क्लिक करें।


मोबाइल ऐप्लिकेशन पर इस तरह बदलें अपना नाम:

स्टेप 1: फेसबुक पर लॉगइन करें

स्टेप 2: नोटिफिकेशन के बेल आइकन के आगे वाले हैमबर्गर आइकन प्रेस करें

स्टेप 3: अकाउंट सेटिंग के लिए स्क्रॉल डाउन करें
स्टेप 4: सबसे ऊपर दिए गए 'जनरल' ऑप्शन को सिलेक्ट करें
स्टेप 5: 'नेम' सिलेक्ट करें

इसके बाद की सारी प्रोसेस डेस्कटॉप की तरह ही ऐप में होती हैं।


इन सारे स्टेप्स के बाद फेसबुक पर आपका नाम तुरंत बदल जाएगा। हालांकि फेसबुक यूजर से यह भी पूछता है कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला है। यूजर्स यह भी ध्यान रखें कि अगर फेसबुक की लिस्ट में दिए गए कारणों से आपका कारण भिन्न है तो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आपका नाम नहीं बदला जाएगा।
Also Read: Facebook पर फोटो अपलोड करते वक्त अाजमाएं ये ट्रिक्स..और फिर
साथ ही यह भी ध्यान रखें कि फेसबुक पर नाम बदलने में कुछ प्रतिबंध भी हैं। इसमें असामान्य कैपिटल वर्ड, सिंबल, नंबर, कई भाषाओं का इस्तेमाल और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल शामिल है। यूजर्स को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि एक बार अपना नाम बदलने के बाद दोबारा आप 60 दिनों से पहले नाम नहीं बदल सकते।

No comments