Facebook पर फोटो अपलोड करते वक्त अाजमाएं ये ट्रिक्स..और फिर
फेसबुक पर फोटो अपलोड करते वक्त अाजमाएं ये ट्रिक्स (Try These Tricks When You Upload High Quality Photos On Facebook)
जब आप फेसबुक पर कोई हाई क्वॉलिटी फोटो अपलोड करते हैं तो यह अपलोड होने के बाद वैसा नहीं दिखता जैसा पहले था। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? दरअसल फेसबुक पर करीब 35 करोड़ नए फोटो रोज अपलोड होते हैं। इतने ज्यादा फोटो अपलोड होने की वजह से ज्यादा डेटा स्टोर होगा तो साइट धीमी पड़ सकती है, यहां तक कि क्रैश भी हो सकती है। इससे बचने के लिए फेसबुक आपके फोटो को ऑटोमैटिकली एक डिफॉल्ट साइज में बदल देता है।
बता दें कि रेग्युलर फोटो के लिए फेसबुक के डिफॉल्ट साइज 720px, 920px, 2048px हैं, जबकि कवर फोटो के यह साइज (851x315)px है। इसके साथ ही फेसबुक हाई क्वॉलिटी फोटो को कम्प्रेस करके उनकी क्वॉलिटी भी गिरा देता है। ऐसे में आप अपने फोटो को अपलोड करने से पहले नीचे दिए गए टिप्स आजमा सकते हैं:
1. फोटो को अपलोड करने से पहले उसे किसी इमेज एडिट प्रोगाम के जरिए फेसबुक के डिफॉल्ट साइज में सेव कर लें।
2. कम्प्रेशन से बचने के लिए 100KB से कम फाइल साइज का ही कवर फोटो अपलोड करें।
3. फेसबुक आपको sRGB कलर प्रोफाइल के साथ JPEG फॉर्मैट में फोटो सेव करने की सलाह देता है।
4. फोटो अपलोड करते वक्त हाई क्वॉलिटी चैक बॉक्स टिक करना न भूलें। यह बॉक्स आपको अपलोडिंग विंडो के बाईं तरफ दिखेगा।
Nice
ReplyDelete