Breaking News

7 tricks to increase your twitter Followers: 7 सीक्रेट ट्रिक्स जिनसे ट्विटर पर बढ़ जाएंगे आपके फाॅलोअर्स






Twitter पर Followers बढ़ाने के लिए आपको भरसक प्रयास करने पड़ेंगे। तो सवाल यह उठता है कि एेसा करने के लिए क्या किया जाए?

7 tricks to increase your twitter Followers:7 सीक्रेट ट्रिक्स जिनसे ट्विटर पर बढ़ जाएंगे आपके फाॅलोअर्स : - अगर आप नरेंद्र मोदी या अमिताभ बच्चन जैसे कोर्इ सेलिब्रिटी नहीं हो तो ट्विटर पर फाॅलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको भरसक प्रयास करने पड़ेंगे। तो सवाल यह उठता है कि एेसा करने के लिए क्या किया जाए?

जवाब यह है कि आप अपने ट्विटर अकाउंट पर थोड़ा थोड़ा ट्वीट करने के बजाय शुरूआती एक से दो महीने तक रोजाना खूब सारा कंटेंट ट्वीट करते रहें जिससे आपको फाॅलोअर्स मिलते रहेंगे। रिसर्च से पता चला है कि जितना ज्यादा अाप ट्वीट करेंगे उतने ही फाॅलोअर्स आपको मिलते रहेंगे।

उदाहरण के लिए जिन यूजर्स ने 1000 से कम ट्वीट किए उनके फाॅलोअर्स की संख्या 100 से कम रही। इसके उलट जिन यूजर्स ने 10 हजार बार ट्वीट किया उनकी फाॅलोइंग 1000-5000 तक रही। ज्यादा ट्वीट करने के आपको आैर भी फायदे मिलेंगे। आपकी एडिटाॅरियल स्किल में इजाफा होगा, आप ट्विटर आैर उसके फीचर्स को बेहतर समझ सकेंगे आैर सबसे मुख्य बात कि आपको अपने फाॅलोअर्स की पसंद पता चलेगी।
अपने फाॅलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए आप निम्न तरीके अपनाएं।

1. लिंकेडइन आैर इमेल कनेक्शन का यूज करें : लिंकेडइन काॅन्टेक्ट पेज पर सेटिंग्स सलेक्ट करें। यहां अपने इमेल काॅन्टेक्ट को .csv पर एक्सपोर्ट करें। इस फाइल को अपने इमेल अकाउंट पर अपलोड करें। ट्विटर पर जाकर ये इमेल काॅन्टेक्ट इंपोर्ट करें।

2. ट्वीट को शिड्यूल करें :
हूटसूट नामक टूल से आप अपने ट्वीट शिड्यूल कर सकते हैं। हूटसूट एक फ्री टाइमसेविंग टूल है जिससे आपके कंटेंट हर समय पोस्ट होते रहें। एेसा देखा गया है कि लगातार कंटेंट करने वाले यूजर्स के पास ज्यादा फाॅलोअर्स होते हैं।

3.ट्विटर चैट ज्वाॅइन करें ट्विटर ग्रुप चैट ज्वाॅइन करके आपको नए लोगों सेमिलने का मौका मिलेगा। इससे आपको इंडस्ट्री से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध होगी। ट्विटर पर एेसे कर्इ चैट फोरम हैं जहां किसी न किसी टाॅपिक पर चैट होती रहती है। इनमें #custserv, #blogchat, #tchat, #HBRchat आैर #mediachat प्रमुख नाम हैं।

4.मल्टीटास्क : हम ट्वीट इसलिए नहीं कर पाते हैंक्योंकि अक्सर हमें ट्वीट करने का टाइम नहीं मिलता है। लेकिन इसके लिए मल्टीटास्किंग कर आप समय का सदुपयोग कर सकते हो। बस या ट्रेन में सफर करते समय, जिम में बाइक चलाते समय, किसी का इंतजार करते समय या टीवी शो के दौरान कमर्शियल ब्रेक के दौरान आप आसानी से ट्वीट कर सकते हो।

5. रुचि रखने वालों को रिस्पाॅन्ड करें: जब भी आप ट्वीटर पोस्ट पर कमेंट या रिट्वीट करें तो एेसे यूजर्स को नाेटिस करें जो उस कंटेंट में रुचि रखते हैं। इन यूजर्स को ट्वीट के दौरान अगर आप फोकस करते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि वे आपको फाॅलो करे।

6. इंस्पीरेशनल कोट्स ट्वीट करें : एेसे ट्वीट लोग पढ़ना आैर शेयर करना पसंद करते हैं। फोरिस्मेटिक नामक एक मोबाइल एप से आपको एेसे असंख्य एप मिल जाएंगे जो आप ट्वीटर पर पोस्ट कर सकते हो।

7. फाॅलोअर्स को फाॅलो करने वाले : ट्वीपि नामक एक सस्ते एप की सहायता लेकर आप एेसे लोगों की लिस्ट निकाल सकते हैं जो आपके फाॅलोअर्स को फाॅलो करते हों। ट्वीटर द्वारा रिकमेंड अकाउंट आपके डेशबोर्ड के #discover सेक्शन में ट्विटर आपके अकाउंट के लिए "who to follow” दर्शाता है।

1 comment: