Breaking News

Apni Website ke liye MySpace Se High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye



Backlink For Blog

MySpace एक social networking site है। खासतौर पर इस पर music और videos को share किया जाता है। आप इस पर अपने blog के post को भी शेयर कर सकते है। MySpace को 2003 में launch किया गया जिसके co-founder Tom Anderson थे ।

Myspace, June 2006 में USA का सबसे प्रसिद्ध social networking site बन गया था। Facebook के launch हो जाने के बाद अप्रैल 2008 में इसने Myspace को पीछे छोड़ दिया परंतु आज भी कितने ही users Myspace पर visit करते है।आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिये बताऊंगा कि MySpace से high PR dofollow backlink कैसे बनाया जा सकता है।



Myspace पर आप just like फेसबुक के तरह ही अपने friends को बना सकते है । इस पर आप विभिन्न categories वाले दोस्तों के साथ connect हो सकते है जैसे कि blogger, actor, musician, photographer, artist, writer, model, dancer etc अब बात आती है कि इससे हम अपने blog या site के लिए backlink कैसे बना सकते है, जानने के लिए आगे पढ़िए।

MySpace से High PR Dofollow Backlink कैसे बनाये ?


High Domain Authority (DA) sites से backlink को बनाना इतना आसान नहीं है। MySpace एक ऐसा site है जिसकी domain authority अभी 98 है और page authority 96 है। इससे आप समझ ही गए होंगे कि यह high authority social site है। यह हमारे blog के लिए Dofollow link प्रदान करती है।सभी sites Dofollow link प्रदान नहीं करती है । Myspace से High PR Dofollow Backlink प्राप्त करके आप अपने site के SERP rank को increase कर सकते है और search engine से अच्छा traffic प्राप्त कर सकते है । Myspace से backlink प्राप्त करने के लिए :
इसमें Sign Up करे।
फिर अपने website या blog का link add करे।
अपने biographic में भी site का लिंक add करे।
People section में जाकर अपने दोस्तों से connect करे।
Post section में अपने blogger post का link share करे ।
अब इन सभी steps का मैं विस्तार से चर्चा करता हूँ।
MySpace पर Account कैसे बनाते है ?
Step 1 सबसे पहले Myspace की site पर जाएं। Sign Up बटन पर click करे।





Step 2 इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास तीन option होंगे। आप किसी भी ऑप्शन से बना सकते है । परंतु मैं आपको Email के द्वारा अकाउंट create करने के लिए बतलाऊंगा | इसलिए आप Email Icon पर click कीजिये।




Step 3 अब आपके सामने एक popup page खुलेगा जिसमे आपको अपनी details भरनी है।






FULL NAME : इसमें अपना पूरा नाम लिखें
SELECT GENDER : Drop down से mail या female का option select करेv
USERNAME : अपना username लिखे | यूजरनाम आप अपने site के नाम से भी रख सकते है।
PASSWORD : अपना password डाले ।
EMAIL : ई-मेल ID लिखें।
DATE OF BIRTH : अपना date of birth लिखे ।
I’m not a robot : इस option पर click करे |
Terms of use agreement : इस ऑप्शन के check box में tick कर दे।
Lastly, Create Account की बटन पर click कर दे।
Apne Blog Ke Liye High Quality DoFollow Backlinks Kaise Banaye Jate Hai


Step 4 अब अगले पेज पर पूछा जायेगा कि आप किस प्रकार के लोगो के साथ connection बनाना चाहते है।





जिस प्रकार के लोगो के साथ connection बनाना चाहते है, अपने हिसाब से select करे जैसे कि Blogger, Writer, Brand इत्यादि । Take me to my profile पर click करे।


Step 5 अब next page पर Profile Image को add करने और अपने profile को edit करने का option आएगा |
Edit Images के drop down पर click कर अपना Profile Image और Cover Image को लगा ले।
Write something about yourself : इसमें अपने बारे में 130 words में लिखे | इसमें sites का link जरूर add करे।
Add your current location : इसमें अपने country का नाम लिखें ।
Add your website : अपने blog या site का link डाले जैसे कि www.newfeatureblog.com
Add a bio : इसमें अपने बारे में पूरे detail में लिखें | इसमें भी अपने ब्लॉग का लिंक add करे ।
अब आपने अपने blog के लिये MySpace से high PR Dofollow backlink बना ली है ।
इससे अपने ब्लॉग पर अधिक-से-अधिक traffic लाने के लिए post (pencil जैसा icon) पर click करके अपने blogger post का link share करे ।
मुझे उम्मीद ही कि यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगा | MySpace से High PR Dofollow Backlink बनाने से संबंधित कोई भी question हो तो मुझे comment करे।

No comments