काँगड़ा:इतनी भयानक मौत कि पुलिस को बोरी में ले जाने पड़े लाश के टुकड़े, कहीं सिर मिला तो कहीं पड़े थे हाथ-पैर
धर्मशाला, हिमाचल में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिससे देखकर लगता है कि यहां बदमाशों में ना तो अब पुलिस का खौफ बचा है और ना ही कानून का कोई डर। जहां एक युवक की इस तरह से हत्या की गई कि उसका धड़ और सिर अलग-अलग जगह मिला।
पुलिस को समेटकर ले जाने पड़े लाश के टुकड़े दरअसल, खौफनाक वारदात सोमवार तड़के धर्मशाला जिले में हुई। बदमाशों ने इतनी बेरहमी से युवक को मौत के घाट उतारा था कि पुलिस को मृतक के बॉडी पार्ट समेटकर बोरी में ले जाने पड़े। पुलिस ने बताया कि हत्याारों ने युवक को मारकर उसके शरीर के टुकड़े कर कई जगह फैंके थे।
मृतक के पिता की एक महीने पहले हो चुकी है मौत पुलिस ने मृतक युवक की पहचान लखविंदर के रूप में की। बताया जाता है कि वह धर्मशाला के सुधेड़ का रहने वाला था और स्मार्ट सिटी टैक्सी चलाता था। जानाकारी के मुताबिक, मृतक के पिता की मौत भी एक महीने पहले किसी बीमारी की वजह से हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को समेटकर ले जाने पड़े लाश के टुकड़े दरअसल, खौफनाक वारदात सोमवार तड़के धर्मशाला जिले में हुई। बदमाशों ने इतनी बेरहमी से युवक को मौत के घाट उतारा था कि पुलिस को मृतक के बॉडी पार्ट समेटकर बोरी में ले जाने पड़े। पुलिस ने बताया कि हत्याारों ने युवक को मारकर उसके शरीर के टुकड़े कर कई जगह फैंके थे।
मृतक के पिता की एक महीने पहले हो चुकी है मौत पुलिस ने मृतक युवक की पहचान लखविंदर के रूप में की। बताया जाता है कि वह धर्मशाला के सुधेड़ का रहने वाला था और स्मार्ट सिटी टैक्सी चलाता था। जानाकारी के मुताबिक, मृतक के पिता की मौत भी एक महीने पहले किसी बीमारी की वजह से हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Casino Bonus Codes - JammyTube
ReplyDeleteCheck out the top Casino Bonus Codes from JammyTube casinos 구리 출장샵 and 충주 출장샵 get your exclusive Casino 포항 출장마사지 Bonus Today! 대전광역 출장샵 김포 출장안마 Welcome Bonus: 100% up to $1600.