Breaking News

Content Marketing kya hai ? Content Marketing Benefits For Google Adsense

Content Marketing kay hai ? Content Marketing  Benefits For Google Ad-sense



Content Marketing Kya Hai Poori Jaankari Hindi Me


Content Marketing- Content Marketing एक प्रकार की Marketing Strategy हैं जिसमे हम अपने Content की Marketing करते हैं। जब हम अपने Create किये गए Content को Different Types के Platform पर Publish करते हैं जिससे हमारे Content के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को Information हो तो इसे “Content Marketing” कहा जाता है।

पहले हम Content Marketing के क्या Benefits हैं और Content Marketing को कैसे करते हैं इस बारे में आज की इस Post में हम Details में जानेंगे।


क्योंकि Content को Create करने से पहले हमें यह पता होना चाहिए की Content कितने प्रकार के होते हैं जिससे हम Different Types के Content को Create कर सकें-
Content Different Types के हो सकते हैं-

1- Text Content- किसी भी Product के बारे में Text के माध्यम से Write करना Text Content कहलाता है। Text Content में आप Story, Theory, Paragraphs, Quotes, इत्यादि को भी रख सकते हैं क्योंकि इन सभी को हम Text के माध्यम से Create कर सकते हैं।


For Example: जब हम किसी Topic को Explain करने के लिए Text का Use करते हैं जिससे हम Write करके उस Topic के बारे में अच्छी तरह से Explain कर सकें तो वह Text Content कहलाता है।


2- Images- जब हम किसी भी Product की Image Capture करते हैं या हम Software’s की Help से किसी Product को Promote करने के लिए Image Create करर्ते हैं तो वह Image उस Product को justify करती है या उस Product के बारे में Information Provide करती है।



For Example: आपको इस Article के Starting में एक Image Show हो रही है जिसके अंदर हमने Content Marketing के बारे में कुछ चीजों को बताया है। जिससे वह Image हमारे Topic के बारे में Explain करती है इससे जब लोग इस Image को Different Platform (Facebook, Pinterest) इत्यादि पर देखेंगे तो उन्हें पता चल जाता है कि यह Image Content Marketing के बारे में Information Share कर रही है।


3- Videos- जब हम किसी Product या Information का Video Create करते हैं तो या जब हम अपने Product की Information को Share करने के लिए Video का Use करते हैं तो वह Video उस Product की Information Provide करती है।


4- Info graphics- आपने Local Market, Shops, T.V. Advertisement, Ads इत्यादि में Banners और Logo को देखा होगा जो की उस Product या उस Company का Symbol भी हो सकता है। इस Logo, Banner को ही Info Graphics कहते हैं क्योंकि यह किसी Perticular Product के बारे में Information Provide करता है।
Content Marketing के अंतर्गत हमें किन चीजों पर ध्यान देना होता है-



Content Marketing के अंतर्गत बहुत सारी चीजें आती हैं जिनके बारे में हमें ध्यान देना होता है। हम यहाँ कुछ बहुत ही Important Topics के बारे में आपको बता रहे हैं जिनपर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती है-


1- Create Useful Content

आप किस Topic पर Content Create करते हैं यह Important नहीं है क्योंकि यह आपके Interest पर Depend करता है पर आपको जब आप Content Create करते हैं तब आपको यह जरूर ध्यान देनी चाहिए की आपका Content कितना Useful है और लोगों को आपके Content से क्या Benefit हो सकता है या होगा।



क्योंकि अगर आपका Content लोगों के लिए Useful नहीं है तो आप कभी भी Successful नहीं बन सकते क्योंकि Promotion से लोग एक बार आप की Website पर Visit करेंगे पर जब उन्हें उनके मतलब की Information नहीं मिलेगी तो वह दोबारा आपकी Website पर Visit नहीं करते हैं।



इसलिए आपके लिए यह जरुरी है की Content Write करते समय आप इस बात का विशेष ध्यान दें की आपका Content Users के लिए Useful हो और उन्हें आपके Content के माध्यम से कुछ जरुरी Information मिले और साथ ही आपकी Information से उन्हें फायदा भी हो।


2- Create Different Content on your Topic

जब आप किसी एक Topic को Select करते हैं जिसके बारे में आप Explain करना चाहते हैं तब आपको उस Topic को अच्छी तरह से Explain करने के लिए Different Types के Content को Create करना चाहिए जिससे आप अपने Topic को बहुत ही अच्छी तरह से Explain कर सकते हैं।



किसी भी Content को अच्छी तरह से Explain करना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है क्योंकि इससे लोगों को आपके Topic पर ज्यादा Interest Increase हो जाता है।



For Example: World में Different Types के लोग होते हैं और उन्हें Different Types की चीजें पसंद होती है। जैसे कुछ लोगों को Content Read करने से ज्यादा Better उस Topic पर Video को देखना अच्छा लगता है।
इसलिए जब आप अपने Content से Related Video Create करते हैं तब आप उन लोगों को भी अपने Topic की तरफ Attract कर सकते हैं जिन्हे Videos देखना ज्यादा पसंद है।



इसी तरह से जब आप Different Types के Content को Create करते हैं तब आप ज्यादा लोगों के सामने अपनी बात को रख सकते हैं।



जिससे आप अपने Product/Blog को ज्यादा Promote कर सकते हैं और अपने Users/Readers को Increase कर सकते हैं।


3- Use Different Types of Content

जब आप किसी एक Topic पर Different Types के Content को Create करते हैं तब आप अपने Topic को Different Forms में Explain कर सकते हैं।



जिससे जब लोग आपके Content को देखते हैं या Read करते हैं तब उन्हें आपका Content ज्यादा Informative और Attractive लगता है और वह आपके Content से Impress भी होते हैं।


Different Types के Content Create करने से आप अपने Readers / Users के ध्यान को अपने Topic पर Focus करने के लिए Attract कर सकते हैं जिससे वह आपके Content को ज्यादा देर तक Read करते हैं।



For Example: जब आप अपने Topic से Related Video Create करते हैं और उस Video को अपने Article के साथ Upload / Share (Embed) करते हैं तब लोग आपकी Video को भी जरूर देखते हैं जिससे वह आपके Blog पर ज्यादा देर तक रुकते हैं।



इस तरह से आप सिर्फ एक Video की Help से अपने Visitors को अपने Blog पर रोक सकते हैं। इससे आपके Blog पर Watch Time Increase होगा और आपको ज्यादा Earning भी होती है।


4- Publish Content on Different Platforms

जब आप किसी Topic पर Different Types के Content को Create करते हैं तब आपके सामने Different Platforms होते हैं जहाँ पर आप अपने Content को Publish कर सकते हैं।



For Example: जब आप Text Content Create करते हैं तब आप Blog/Website या Social Media पर अपने Content को Publish करके लोगों को अपने Topic के बारे में बता सकते हैं। इसी तरह से जब आप Video Create करते हैं तब आप YouTube, Social Media पर अपने Content को Publish कर सकते हैं।



इस प्रकार आपको Different Platforms मिल जाते हैं जहाँ आप आसानी से अपने Content को Publish करके लोगों को अपने Topic के बारे में बता सकते हैं।




5- Share your Content on Different Platforms

किसी भी Topic पर Create किये गए Content के लिए यह सबसे ज्यादा जरुरी है की आप अपने Content को ज्यादा से ज्यादा Share करें जिसके लिए आप Social Media Sites का Use कर सकते हैं।



For Example: Facebook, Twitter, Google Plus, StumbleUpon, Linkdin, Pinterest, Tumbler, etc क्योंकि यह Social Media Sites सबसे ज्यादा Popular हैं।



इसलिए हमने यहाँ पर इनके नाम लिखें हैं लेकिन आप सभी Social Media Sites का Use करें और अपने Content को ज्यादा से ज्यादा Share करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके Topic के बारे में Information मिल सकें और आपको आपके Topic से ज्यादा Benefit हो सके।




6- Promote

किसी भी Topic पर Create किये गए Content का Promotion करना भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योंकि अगर हम अपने Topic या Content को Promote नहीं करेंगे तो Starting में हमारे Content पर ज्यादा Visitors Visit नहीं करते और इस वजह से हमारा Content Search Result में Top Rank पर नहीं ला सकते हैं।
इसलिए सिर्फ Content को Social Media Sites पर Share करने से ही हमारा कुछ फायदा नहीं होने वाला हमें चाहिए की हम अपने Content को ज्यादा से ज्यादा Promote करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारे Content के बारे में Information मिल सके।



Content को Promote करने के लिए आप Different Platforms का Use कर सकते हैं

For Example: अगर आप एक Blogger हैं तो आप अपने Content पर एक Small Video बना सकते हैं और उस Video को YouTube पर Share कर सकते हैं। जिससे आपका Blog Promote भी होगा और साथ ही आप YouTube से भी Earning कर सकेंगे।



इस तरह अगर आप एक YouTubers हैं तो आप एक Blog Create करें और उस Blog में अपनी YouTube Videos को Share करें जिससे Google, Yahoo, Bing इत्यादि Search Engines पर भी आपकी Videos Crawl करें और आपके Videos पर Views बढ़ सकें।



इसी तरह आप Images के माध्यम से Pinterest पर अपने Blog या YouTube Channel को Promote कर सकते हैं और अपने Website या YouTube Channel को एक Brand बना सकते हैं।


Conclusion

I Hope की आपको Content Marketing के बारे में ज्यादा से ज्यादा Information मिली होगी और आप ऊपर बताई गयी Tips को Follow करके अपनी Website या YouTube Channel से ज्यादा से ज्यादा Benefit ले सकेंगे। Content Marketing से Related और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी Website पर हमेशा Visit करते रहें और साथ ही अगर Content Marketing से Related आपका कोई सवाल है तो आप Comment Box में जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे की आपके Question का Answer जल्दी से जल्दी आपको दें।

3 comments:

  1. I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion. From the tons of comments on your articles, I guess I am not the only one having all the enjoyment here! keep up the good work... marketing1on1 seo company profile

    ReplyDelete
  2. Elevate your podcast marketing strategy to attract a dedicated and engaged listener base.
    SEO consultants for Music Events

    ReplyDelete
  3. These changes can lead to increased energy levels, better sleep, and a reduced risk of various health issues, promoting overall well-being. keto acv gummies

    ReplyDelete