Breaking News

अपनाये इन घरेलु नुस्खो को और बचाए अपने घर के फर्नीचर को दीमक से



अपनाये इन घरेलु नुस्खो को और बचाए अपने घर के फर्नीचर को दीमक से – How to protect Furniture from Termite : अपने घर को सजाने के लिए हम सभी महंगे फर्नीचर खरीदते हैं, लेकिन अगर दीमक हमारे फर्नीचर को खराब कर देता है तो हमें बहुत दुख होता है। एक बार अगर दीमक लग जाए तो सबकुछ बर्बाद कर देता है,


लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर अपने फर्नीचर को खराब होने से बचा सकते हैं।


1. अगर फर्नीचर में दीमक लग जाता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा धूप दिखाएं धूप दीमक को जड़ से मिटा देती है।
2. फर्नीचर में दीमक लगा है तो बोरेक्स या सोडियम बोरेट को दीमक लगी जगह पर लगाए। इससे वह तुरंत खत्म हो जाएंगे
3. दीमक लगे फर्नीचर के पास किसी गीली लकड़ी को रख दें। इससे सारे दीमक गीली लकड़ी की खूशबू से उसमें चले जाएंगे।
4. साबुन के पानी से भी दीमक मर जाते हैं, 4 कप पानी में डिश सोप घोलें और इस घोल को रोज फर्नीचर पर छिड़कें।
5. नमक को पानी में मिलाकर छिड़कने से भी दीमक खत्म होते हैं।

No comments