Breaking News

Blog Commenting Kya Hai: Blog Commenting se apni website par High Traffic Kaise Badhaye

Blog Commenting Kya Hai: Blog Commenting se apni website par High Traffic Kaise Badhaye


Blog या Website पर Commenting के द्वारा High Traffic Kaise लायें

Blog Commenting यदि आप एक हिंदी ब्लॉगर है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्व रखती है. वैसे तो हिंदी ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने के बहुत से उपाय है, पर उन सभी उपायों में से एक है Commenting. दोस्तों Comments Blog पर traffic लाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका है. जिसे कोई भी ब्लॉगर आसानी से कर सकता है और अपने Blog पर Traffic ला सकता है.



Blog Commenting में आपको अपने जैसे ही दुसरे ब्लॉग पर कमेंट्स करना होता है जो की बहुत आसान है. इसलिए मेरी निजी राय में सभी blogger को Comments करना सिख लेना चाहिए. आज हम इस पोस्ट में

Comments की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानेंगे.


हम सब जानते है Comments के बिना कोई भी Blog या Website ख़ाली सा लगता है और जिस Blog पर अधिक Comments आते है उस Blog Website का प्रभाव रीडर्स और विसिटर्स पर बहुत अधिक पड़ता है. इसलिए किसी भी ब्लॉगर को कमेंट्स की महत्व को हल्के ढंग से नहीं लेना चाहिए. मैंने बहुत से ब्लॉगर

को देखा है जो बिल्कुल भी दुसरे के ब्लॉग या वेबसाइट पर कमेंट्स नहीं करते है.जिसका नतीजा यह होता है की ऐसे ब्लॉगर के ब्लॉग पर बिल्कुल भी ट्रैफिक नहीं आता है.


ऐसे ब्लोग्गेर्स को लगता है की वह अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छा कंटेंट लिखते है और रीडर्स उनके ब्लॉग को पढने के लिए टूट पढेंगे बस वह इसी सोच के कारण ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में मात खा जाते है ऐसे ब्लॉगर न कुछ सीखना चाहते है और न ही समझना उन्हें न तो कमेंट्स का महत्व पता होता है और न ही कमेंट्स करना.


यदि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढेंगे तो आप समझ जायेंगे की ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में कमेंट्स का क्या महत्व है.


Blog Commenting Kya Hai कमेंटिंग का अर्थ है

टिप्पणी जो हम किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके आर्टिकल्स को पढने के बाद करते है ब्लॉग पर मौजूद किसी भी आर्टिकल्स पर हमारे विचार अगल – अलग हो सकते है हमें कोई आर्टिकल अच्छा लग सकता है या कोई आर्टिकल बुरा भी लग सकता है हम अच्छे या बुरे के आधार पर किसी भी आर्टिकल पर अपने विचार रख सकते है. यह एक सधी हुई प्रतिकिया होती है जो किसी रीडर्स या विसिटर्स के द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट पर की जाती है. कमेंट्स में हमें सिर्फ अपने विचार रखने होते है और विचार या प्रश्न ऐसे होने चाहिए जिससे सामने

वाला आपके कमेंट्स के महत्व को समझ सकें और वह भी अपनी प्रतिकिया दे सकें.


Blog Par Commenting Karna Kyon Jaruri Haiरीडर्स की प्रतिक्रियाओ के बिना ब्लॉग्गिंग की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जिस ब्लॉग या वेबसाइट पर कमेंट्स नहीं आते ऐसे ब्लॉग को कोई पूछता तक नहीं है किसी भी ब्लॉग पर आने वाले कमेंट्स मुख्यतः दो धाराओं से आते है पहला वो जो ब्लोग्गेर्स है और दूसरा वो जो यूनिक रीडर है जो सीधे सर्च इंजन से आते है कमेंट्स हमारे ब्लॉग के लिए backlink का काम करती है. जिससे हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ती है.|


मैंने बहुत ऐसे ब्लॉगर को देखा है जो कमेंट्स ही नहीं करते है हद तो तब हो जाती है जब उनके ब्लॉग पर आये एक कमेंट्स का जबाब अपने ही कमेंट्स बॉक्स में देकर पल्ला झाड़ लेते है यदि आप ब्लॉग में कामयाब होना चाहते है तो हमें दुसरे के ब्लॉग पर रोज़ाना कम से कम दस से पन्द्रह कमेंट्स जरुर करना चाहिए |


Blog Commenting Ke Kya Fayde Hai ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायेये एक बड़ा मसला है जो अक्सर नए ब्लॉगर के सामने आकर खड़ा हो जाता है लेकिन इस सवाल का जवाब बहुत सरल है यदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो रोज़ाना अपने जैसे ब्लॉग पर कमेंट्स करें आपने कभी भी जरुर नोटिस किया होगा यदि कोई हिंदी ब्लॉगर, इंग्लिश ब्लॉगर की साईट पर कमेंट्स करता है तो इंग्लिश ब्लॉगर जो हिंदी बिल्कुल नहीं जानता | फिर भी वह हिंदी साईट पर आकर आपके कमेंट्स का जवाब देता है |


इसलिए आप कमेंट्स के महत्व को समझिये और जितना हो सकें कमेंट्स करें साथ ही कमेंट्स का जबाव भी दें | कमेंट्स करने से आपके ब्लॉग को निम्नलिखित फायदे होते है



1. Backlink:- किसी भी ब्लॉग पर कमेंट्स करने पर आपके ब्लॉग को एक Backlink मिलता है जिससे आपके ब्लॉग के पोस्ट सर्च इंजन में जल्दी इंडेक्स होते है वैसे तो अधिकतर ब्लॉग से Nofollow Backlink मिलते है फिर भी इसकी बहुत अधिक महत्वता है.



2. Traffic:- कमेंटिंग करने से आपके ब्लॉग पर रेफ्फेरल ट्रैफिक मिलता है यदि आप किसी के भी ब्लॉग आर्टिकल पर कमेंट करते है तो वहा आप अपना एक URL लिंक छोड़ देते है जिसकी मदद से आपके कमेंट्स के

द्वारा आपके ब्लॉग पर दुसरे ब्लॉगर विजिट करते है जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक इनक्रीस होती है ये ट्रैफिक तभी आता है जब आप कोई सवाल या सुझाव करते है. कमेंट्स में Thanks, Thanks for your comments, आपका बहुत आभार आदि जैसे कमेंट्स करने से बचे क्योकि इस तरह के कमेंट्स करने वालों की भरमार है.


3. SEO:- दुसरो के ब्लॉग पर कमेंट्स करने से आपके ब्लॉग को बैकलिंक मिलता है और ये ऑफ पेज SEO के लिए बहुत ही जरुरी है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों इनक्रीस होती है इसलिए कमेंट्स करना बहुत जरुरी है.


मुझे लगता है पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की Commenting की क्या महत्वता है Blog पर Comments करना क्यों जरुरी है

6 comments:

  1. thanx for sharing this information. visit our sites too. We operate in all areas of Sydney/Brisbane and offer fixed quote prices – meaning no surprises for our valued customers.
    https://www.solveitplumbing.com.au/

    ReplyDelete
  2. Very useful and informative post. Thanks for sharing such an amazing blog.

    ReplyDelete
  3. Thankyou for providing this useful information. Visit our site too, provides international courier and cargo service for your document & Non Documents shipments, we have various services as per your requirement, we always consider your requirements, importance of your shipment.
    https://www.kkexpress.in/

    ReplyDelete
  4. Thankyou for providing this useful information. Visit our site too, provides international courier and cargo service for your document & Non Documents shipments, we have various services as per your requirement, we always consider your requirements, importance of your shipment.

    https://www.kkexpress.in/

    ReplyDelete